
दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रूड़की। संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचंद्र शेट की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने, अतिक्रमण हटाने, प्लास्टिक बैग प्रतिबंध तथा वेंडिंग ज़ोन (ठेला/फेरी क्षेत्र) के सृजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम के एमएनए, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के प्रतिनिधि, तथा व्यापार मंडल रूड़की एवं मंगलौर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में नगरों की साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा प्रबंधन, नालियों की नियमित सफाई तथा बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के साथ निरंतर चलाया जाए तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमों के अनुरूप सख्ती से की जाए।
इस अवसर पर वेंडिंग ज़ोन के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित एवं चिन्हित वेंडिंग ज़ोन विकसित किए जाएं, जिससे सड़क किनारे अनियंत्रित अतिक्रमण की समस्या का समाधान हो सके तथा ठेला-फेरी व्यवसायियों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक रोजगार का अवसर प्राप्त हो।
प्लास्टिक बैग के उपयोग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने पर बल दिया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को कपड़े, जूट, कागज अथवा अन्य पर्यावरण अनुकूल थैलों के उपयोग के लिए प्रेरित करें।
व्यापार मंडल एवं स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि स्वच्छता, वेंडिंग ज़ोन सृजन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा आमजन को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies