
दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। ट्रेन में चैन पुलिंग के बाद पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ। उक्त व्यक्ति बिना पासपोर्ट वीजा के अवैध रूप से देश में निवास कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है।

मामला रविवार का है जब रुड़की से रवाना हुई बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चेन पुलिंग की घटना हुई। चेन पुलिंग के संबंध में रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान बाद में एक अफगानिस्तान नागरिक के रूप में हुई।जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहा था।
आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था। प्रभारी उप निरीक्षक सुरक्षा बल चौकी रुड़की, कमलेश प्रसाद, मय हमराह आरक्षी सुंदर सिंह द्वारा आरोपी को आवश्यक कागज़ात सहित कोतवाली गंगनहर में दाखिल किया गया। पुलिस ने मामले में 626/25, The Immigration and Foreigners Act, 2025 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही प्रकरण की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।
आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी का नामजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया, थाना नहिया जनपद कंधार, अफगानिस्तान बताया गया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies