
दैनिक रुड़की (फिरोज खान)
मंगलौर। पूर्व प्रधान एवं सहकारी किसान समिति निदेशक ने एक युवक पर फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत पुलिस को करने के साथ कारवाई की मांग भी पीड़ित के द्वारा की गई है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

मंगलौर कोतवाली पुलिस को बसवा खेड़ी के पूर्व प्रधान मनोज कुमार द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि शुक्रवार रात करीब 10:45 उनके घर पर फायरिंग की गई जिसकी सूचना उनके द्वारा 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई थी वहीं पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरा आदि को खंगाला तो उसमें एक ब्रेजा कार नजर आई।
मनोज के अनुसार उक्त कार सवार युवक ने ही उनके घर फायरिंग की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कार शुभम त्यागी निवासी सढ़ौली की बताई गई है। वहीं आरोप है कि हाल ही में हुए सहकारी किसान समिति चुनाव की रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
मनोज त्यागी के अनुसार वह इस चुनाव में समिति के निदेशक निर्वाचित हुए हैं लेकिन गोली चलाने वाला युवक उन्हें बोर्ड बैठक में जाने से रोक रहा है और बैठक में जाने पर धमकी देता है। पीड़ित में मामले में कारवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies