
दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। यात्री विश्राम गृह में ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगा रहे चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से ताश की गड्डी के साथ नकदी आदि भी पुलिस ने बरामद की है।


एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध कार्यों में लिफ़्त व अराजक तत्व के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय कोतवाली रूडकी द्वारा थाना क्षेत्र मे सतर्क दृष्टी व अवैध कार्य में लिफ्त व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा दिन-रात अवैध कार्यों में लिफ्त व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रही थी एसडीएम चौक के पास बने यात्री विश्राम गृह में कुछ व्यक्ति ताश खेलते हुए हार जीत की बाजी लगाते हुए पाये गये। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 04 व्यक्तियो को मौके से गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे / फड से ताश के 52 पत्ते व नगद 2700/ रुपए बरामद हुए हैं जिनके विरुद्ध जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में ली जा रही है। पकड़े गए आरोपियो के नाम शाहनवाज पुत्र असलम उम्र 26 वर्ष,फुरकान पुत्र स्व0 रसूल बख्श उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार,
सोनू पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी चौहान डेरी वाली गली गणेशपुर,कलीम पुत्र सलीम उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर बताए गए हैं।पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नूर हसन,कांस्टेबल गुलबहार रंगमोहन, सोबन सिंह और प्रदीप डंगवाल शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies