
दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के द्वारा एक होटल में वोट छोड़ गद्दी छोड़ की प्रस्तावित 14 दिसंबर की रैली को सफल बनाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक मुल्की राज सैनी पूर्व सदस्य जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की सभी कांग्रेस जन बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में 14 तारीख की रैली में सहयोग करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को संविधान को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में साथियों सहित 14 तारीख को दिल्ली जाना चाहिए ताकि देश के संविधान की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस को मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया वह राहुल गांधी की इस रैली को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। 
पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि यह समय कठिन समय है इसलिए संविधान को मजबूत बनाने हेतु कांग्रेस की रैली को सफल बनाना प्रत्येक कांग्रेस जन की जिम्मेदारी है। पूर्व मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि वह स्वयं और उनके पति अपने सभी साथियों के साथ 14 तारीख को रैली में शामिल होंगे और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करेंगे। प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आसपड़ोस के लोगो को समझाए और संपर्क करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों से रैली में चलने का आह्वान करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता को लोगों को लेकर जाने के लिए वाहन आदि की आवश्यकता है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है उसके लिए हम व्यवस्था करेंगे।
मुल्की राज सैनी ने सभी कांग्रेसियों से अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में 14 तारीख को रैली में शामिल हो और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस जनों ने अपने विचार रखे जिनमें मुख्य रूप से राजकुमार सैनी विकास त्यागी प्रणय प्रताप सिंह हाजी नौशाद अली,समीर खान,कलीम खान, आदेश सैनी संजय गुड्डू अजय चौधरी डॉक्टर हरविंदर सिंह राव गफ्फार राणा मदनपाल भड़ाना श्रवण गोस्वामी आदि।इंजीनियर वैभव सैनी के बैठक का संचालन किया।
इस अवसर पर पंडित जयकुमार शर्मा वीरेंद्र शर्मा नीरज सैनी विनोद श्रेया अमरदीप पोहिवाल, बीना आनंद यास्मीन खान राजदुलारी शिव अंशुल कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा, नीरज अग्रवाल मदनपाल भड़ाना डॉक्टर अतौर रहमान नितिन त्यागी जाकर हुसैन, राहुल किंजल, दीपक वर्मा, लवि त्यागी , भानु प्रताप ,राव प्रवेश खान ,राजा चौधरी मनोज गिरी नवीन जैन विकास सैनी सुभाष शर्मा विकास त्यागी मा समीर खान राजकुमार सैनी आदेश कुमार सैनी
जावेद तारीख सलमान इंजीनियर डीपी गुप्ता सुशील कश्यप विक्रांत राणा मोहम्मद रिजवान सनी सुभाष चौधरी मिंटू प्रधान मकसूद हसन उम्मेद गाजी भूपेंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान रुड़की के वरिष्ठ पत्रकार श्री सूरज वर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies