
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रूडकी में फिल्म जिद्दी छोरा का शुभ मुहूर्त किया गया।इस फिल्म में मुंबई और रुड़की के कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म रुड़की के अलावा आसपास के देहात क्षेत्रों में फिल्माई जायेगी।

रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता एवं पूजा गुप्ता ने कहा कि रुड़की में पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है इससे जहां शहर को विश्वपटल पर एक पहचान मिलती है तो वहीं स्थानीय कलाकारों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि फिल्म जिद्दी छोरा लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी और पूर्ण विश्वास है कि लोगों का प्यार कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को मिलेगा। 
फिल्म के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर अजीत वर्मा ने बताया कि कहानी उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य ने शूटिंग के लिए इसे उनकी पहली पसंद है। अजीत वर्मा ने बताया फिल्म के अंदर क्षेत्रीय कलाकारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अली हसन ने बताया कि टीम ने रुड़की के कई स्थानों पर शूटिंग की रूपरेखा तैयार कर ली है।
इस फिल्म में कई नामचीन चेहरे नज़र आएंगे जिसमें मोहित दुआ मनीष खन्ना, उधम सिंह,ज़ारा पटेल,करिश्मा राव,अजीत वर्मा राजा कापसे और कार्तिक राणा शामिल है। जबकि फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट में अनुभवी सदस्य सिनेमैटोग्राफर त्रिलोक चौधरी,फाइट मास्टर आशिफ आर्ट डायरेक्टर जसिम सूरज प्रोडक्शन मोहोसिन, सोनू को-प्रोड्यूसर टीम उधम सिंह, नितेश सिंह आदि शामिल रहेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies