
दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग ₹50,000 की कीमत की 4.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई।


थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे रहें थे।इस दौरान धनौरी रोड से एक व्यक्ति को पकड़ा लिया।जिसके पास से 4.64 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम भूरा पुत्र मंगता निवासी महमूदपुर कलियर बताया।
उसने स्वीकार किया कि पहले वह डेरी का काम करता था, लेकिन पैसों के लालच और अधिक मुनाफे के चक्कर में उसने स्मैक की खरीद–फरोख्त शुरू कर दी।आरोपी स्मैक खरीदकर उसे नशा करने वालों को ऊँचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इसी के साथ पुलिस ने सप्लाई करने वाले अन्य व्यक्ति की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली,हे0का0 सोनू कुमार,सुनील चौहान,इमरान अली आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies