News

12/9/2025 3:18:03 PM

माटी कला शिल्प प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन-वक्ता बोले आत्मनिर्भर भारत में हस्तशिल्प का होगा मुख्य योगदान...


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। व्यापक हस्तशिल्प कलस्टर विकास योजना के तहत माटी कला शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम माटी कला बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र रामनगर में शुरू हुआ। माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि अगले पच्चीस दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मकारों को आधुनिक उत्पादों को बनाना सिखाया जाएगा। उन उत्पादों को कैसे तैयार कर बाजार में बेचना है इसकी जानकारी भी दी जाएगी।


कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली एवं प्रबंधक जिला उद्योग हरिद्वार द्वारा रुड़की के रामनगर स्थित लिथो प्रेस ग्राउंड में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा देश की सबसे बड़ी ताकत आत्मनिर्भरता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए काई योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।प्रजापति ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश के चार जिलों हरिद्वार,देहरादून,उद्यमिंहनगर और चम्पावत में ऐसे सेंटर स्थापित किए जहां मिट्टी का स्टॉक कर कुम्हारों को तैयार मिट्टी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कर्मकारों को कहा कि वह मिट्टी के उत्पाद बनाने की जिम्मेदारी लें उन्हें मिट्टी और तैयार उत्पाद के लिए बाजार सरकार उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि माटी से जुड़कर बीमारियों से दूर रह सकते हैं इसलिए फ्रिज की जगह घड़े का इस्तेमाल और प्लास्टिक डिस्पोजल की जगह माटी के वर्तनों का इस्तेमाल करें। वहीं उन्होंने माता पिताओं से आह्वान किया कि अपने बच्चों को माटी में खेलने लेकर जाएं। उन्होंने प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की। जिला उद्योग महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलते रहेंगे। लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिले और वह स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें ताकि विकसित भारत में वह अपना योगदान दें। हस्तशिल्प सहायक निदेशक नलिन कुमार ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार से नूतन पाल ने कानून संबंधी जानकारी लोगों को दी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दिनेश चंद्र आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता,उद्योगपति केतन भारद्वाज,शिक्षक अभिरुचि,अम्बरीष,विवेक कांबोज,राजकुमार उपाध्याय,नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।


Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies