दैनिक रुड़की (रियाज कुरैशी)::
रुडकी। शिक्षानगरी के वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश कुमार शर्मा को इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी रुडकी चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है। यह सोसायटी पूरे देश में काम कर रही है, इससे पूर्व इनके पिताजी पूर्व राज्यमंत्री स्वः मनोहर लाल शर्मा जी इस सोसायटी के अध्यक्ष थे, अब उनकी जगह एड. ममतेश शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्ष बनने पर समर्थकों द्वारा इनका स्वागत किया गया।
शनिवार को शिक्षानगरी के वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश कुमार शर्मा को इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी रुडकी चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है। सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नारायण द्वारा दिल्ली मुख्यालय से घोषणा की गई है। उन्होने बताया कि इससे पहले इस सोसायटी के रुडकी अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री स्वः मनोहरलाल शर्मा जी थे, जोकि एक बेहद ईमानदार, नेक दिल इंसान थे और हमेशा ही सासायटी को लेकर फिक्रमंद और हमेशा सक्रिय रहकर कार्य करते थे।
यह सोसायटी पूरे देश में कार्य कर रही हैं और हर राज्य व जिले में सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में हमारी सोसायटी को आगे बढाने का कार्य कर रहे है। अब यह जिम्मेदारी रुडकी से वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश कुमार शर्मा को दी गई है। उम्मीद है कि यह भी पिता की तरह हमारी सोसायटी में बेहतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश शर्मा ने इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और आश्वासन दिलाया कि निश्चित रूप से पिताजी के नक्शे कदम पर चलते हुए सोसायटी के लिए पहले से और बेहतर कार्य किये जाएंगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश शर्मा का फुल-मालाओं से स्वागत किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies