दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। शेफील्ड स्कूल रूड़की में दो दिवसीय करियर फेयर उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के करियर विशेषज्ञों ने कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान की।

स्कूल के चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई ने कहा कि स्कूल हर वर्ष इस तरह के आयोजन करेगा, ताकि विद्यार्थियों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन मिलता रहे।उन्होंने बताया कि इस फेयर में देश-विदेश के नामी विश्वविद्यालयों ने भाग लिया और छात्रों को उच्च शिक्षा तथा करियर अवसरों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
स्कूल के निदेशक डी. के. शर्मा ने कहा कि इस फेयर का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के करियर के बारे में जागरूक करना और मार्गदर्शन देना है, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही निर्णय ले सकें।उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को विशेषज्ञों से सीधे बात करने और अपने सवाल पूछने का अवसर मिला।फेयर का पहला दिन बेहद उत्साहजनक रहा।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रुचि रावत ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ वे अपने करियर को लेकर गंभीरता से सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल हमेशा छात्रों के विकास के लिए ऐसे आयोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध है।फेयर में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों का स्कूल प्रबंधन की ओर से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies