दैनिक रुड़की (रियाज कुरैशी)::
रुड़की। स्वर्गीय अशोक पहलवान की बरसी पर उनकी स्मृति में नेहरू स्टेडियम में एक दिवसीय हनुमान अखाड़ा कमेटी द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के जिले के साथ राज्य के पहलवान दंगल में भाग लिया। 
नेहरू स्टेडियम में आयोजित दंगल का उद्घाटन पूर्व सांसद राजेन्द्र बॉडी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे भारत की संस्कृति है और हम सभी को खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए और योग के साथ कुश्ती और अन्य खेल समय पर करते रहना चाहिए जिससे कि हमारे शरीर की मांसपेशियाँ मजबूत रहती हैं।
वहीं स्वर्गीय अशोक पहलवान के पुत्र अमित कुमार को पगड़ी व गदा देकर दंगल कमेटी ने सम्मानित किया। इसके साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप का भी पगड़ी और शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती रूड़की के गूंगा पहलवान व उत्तर प्रदेश के ज़िला मुजफ्फरनगर के पहलवान उत्तम के बीच कड़ा मुकाबला और सबसे बड़ी कुश्ती हुई। लेकिन दोनों ही पहलवानों ने दमखम से कुश्ती लड़ी कुश्ती बराबर छूटी। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राजू अग्रवाल ने दंगल कमेटी के साथ सभी दर्शकों का आभार जताया।
इस अवसर पर दंगल का संचालन राजू पहलवान कोच ने किया और दंगल में रेफरी संजय पहलवान द्वारा की गई। इस अवसर पर छोटे बच्चों की कुस्तियाँ भी हुई और विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देने के साथ शील्ड व मेडल पहनाए गए। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies