दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गंगनहर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बुलेट बाइकों के साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान में बीते रोज पुलिस ने दो बुलेट बाइकों को अपने कब्जे में लिया जिनके साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकल रही थी।दोनों बुलेट बाइकों को रुड़की गंगनहर कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही आज भी दर्जनों लोगों के चालान काटे गए। कुछ बाईकों को सीज भी किया गया।
गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण को रोकना और यातायात नियमों का पालन करवाना है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को नियमों के अनुसार चलाएं।इस अभियान का नेतृत्व कोतवाली निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने किया और इसमें एसआई नवीन कुमार, एसआई पंकज कुमार, एसआई प्रवीण बिष्ट, का. प्रीतम सिंह, का. राकेश राणा और चालाक लाल सिंह संदीप शामिल थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies