दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
हरिद्वार। हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आज अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें शहर की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल ने फीता काटकर किया।

विशेष अतिथि के रूप में ललित मोहन अग्रवाल, अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता,आदेश आर्य, नमन बंसल, कर्नल डी.के. यादव, लेफ्टिनेंट रजिस्ट्रार सुमित चौहान, इफरा हसन, तथा शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे।
सेमीफाइनल मुकाबलों में मोंटफोर्ट स्कूल और सेंटेंस स्कूल ने जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में मां सरस्वती स्कूल ने दून स्कूल को हराया।फाइनल में मोंटफोर्ट स्कूल ने सेंटेंस स्कूल को 3–0 सेट से पराजित कर लीग का खिताब अपने नाम किया।क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार) रहे।
इस अवसर पर पारस सैनी, महासचिव सूरज रोड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सूरज रोड ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार आयोजित हुई इस लीग में 200 बेटियों ने हिस्सा लेकर इतिहास रचा। उन्होंने कहा — “जब तक खेलेगी नहीं बेटी, तब तक कैसे बढ़ेगी बेटी।कार्यक्रम में सैम अली, अभिषेक कुमार, नीरज सिंह, सावन, अर्श, तनु शर्मा, विनोद, विनी आदि लोग भी मौजूद रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies