दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। कस्बावासियों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत करते हुए मुथूट फिनकॉर्प ने मंगलौर कस्बे में दिल्ली रोड पर अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। बुधवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी मंगलोर विधानसभा चौधरी ऋषिपाल बालियान,पूर्व राज्य मंत्री अमीलाल वाल्मीकि,ने फीता काटकर एवं दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया शाखा का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर शोभित गुप्ता मंडल अध्यक्ष मंगलौर भाजपा, मास्टर नागेंद्र पूर्व प्रत्याशी भाजपा मंगलौर विधानसभा, अंकित गुर्जर मुंडलाना पूर्व युवा मोर्चा मंत्री भाजपा परविंदर चौधरी मंडल उपाध्यक्ष मुथूट फिनकॉर्प केजोनल हेड अमित सिंह, एरिया मैनेजर प्रतीक त्यागी, ब्रांच मैनेजर अनुज चौधरी, आदि बैंक कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शाखा प्रबंधन ने जानकारी दी कि यहां ग्राहकों को कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही कंपनी की ओर से विभिन्न वित्तीय सेवाएं भी आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दी जाएंगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि "मुथूट फिनकॉर्प जैसी प्रतिष्ठित वित्तीय संस्था का मंगलौर में आना कस्बा वासियों व आसपास के ग्रामीण के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। खासकर वे लोग जो आपात स्थिति में त्वरित ऋण की आवश्यकता महसूस करते हैं, उनके लिए यह एक सुलभ और विश्वसनीय विकल्प होगा।
साथ ही, इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।"ब्रांच हेड अनुज चौधरी ने बताया कि शाखा में अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद है जो ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुथूट फिनकॉर्प का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित, पारदर्शी और त्वरित वित्तीय सेवा देना है।मंगलौर में मुथूट फिनकॉर्प की यह नई शाखा न केवल वित्तीय सेवाओं की पहुंच को और विस्तृत करेगी, बल्कि शहर के आर्थिक विकास में भी सहयोगी भूमिका निभाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies