दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। हरिद्वार में चाईनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कटने के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में पतंग की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया इसी कड़ी में रुड़की प्रशासन ने भी नगर में विभिन्न दुकानों की चेकिंग की जिसमें एक दुकान पर चाइनीस मांझा बिकते हुए मिला तो उक्त दुकान को सील कर दिया गया। 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट के निर्देशन में राजस्व टीम के द्वारा चाइनीस मांझा के संबंध में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक दुकान पर चाइनीस मांझा होना पाया गया उस दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं दो दुकान पर चाइनीस मांझा नहीं पाया गया और चाइनीस मांझा न बेचने की सख्त हिदायत दी गई।
साथ ही यह भी बताया गया चाइनीस मांझा बेचने में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है यदि कोई चाइनीस मांझा को बेचता पाया गया उसे पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम में तहसीलदार विकास अवस्थी,राजस्व निरीक्षक संजय चौहान शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies