दैनिक रुड़की (रियाज कुरैशी)::
रुडकी। नेटबॉल एसो. हरिद्वार के तत्वाधान में जिला स्तरीय छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है साथ ही नेटबॉल कैम्प के लिए छात्राओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसकों लेकर जिलेभर से छात्राओं ने भाग लिया। उक्त बात नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. राजीव तोमर ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताई।
बुधवार की सुबह को नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से शिवडेल स्कूल हरिद्वार के ग्राउंड में जिला स्तरीय नेटबॉल में प्रतिभाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। आगामी 29 व 30 नवम्बर को ऋषिकेश में नेटबॉल का टूर्नामेन्ट खेला जायेगा, जिसमें यह टीम प्रतिभाग लेगी।
ऐसोसिएशन के सचिव डॉ. राजीव तोमर ने बताया कि ऐसोसिएशन लगातार अच्छे खिलाड़ियों के लिए हमेशा ही प्रतिभाग के लिए चयन करती है और उन्हे आगे खेलने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर सभी बच्चों को एसोसिएशन द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर चेयरमैन स्वामी शरद पुरी, प्रीति राठी, पुनीत श्रीवास्तव, रजत कुमार, अमित चौधरी, राहुल शिंधे के साथ ऐसो. के सचिव राजीव तोमर ने उनका मनोबल बढाया और उनको प्रोत्साहन व ढेरो शुभकामनाएं दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies