
दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की भ्रांतियों को दूर करने के लिए बिजली विभाग की ओर से मंगलौर बिजली घर में जागरूकता शिविर लगाया गया, जिससे कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में फैल रही भ्रांतियों को दूर किया जा सके । स्वयं एसडीओ अनुभव सैनी द्वारा स्मार्ट मीटर के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई, बिजली उपभोक्ताओं को बताया गया कि स्मार्ट मीटर से किसी भी उपभोक्ता का कोई नुकसान नहीं होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी को बढ़ावा दे रहा है , नई नई तकनीक उपयोग में लाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, हालांकि स्मार्ट मीटर उसे उपभोक्ता के यहां लगाए जाएंगे, जिसके बिजली के मीटर खराब हो चुके हो या किसी उपभोक्ता ने नया कनेक्शन लिया हो, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिले इसको लेकर विशेष कार्य किया जा रहा है , साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को भी नियमित सहित लोड के अनुसार सफ्लाई मिल सकेगी। 
लेकिन विगत कुछ दिनों से स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के शिकायत को लेकर मीटर कार्य प्रभावित होने लगा था। क्षेत्र में उपभोक्ताओं के बीच गलत और भ्रमिक सूचना फैलने लगा है कि नये स्मार्ट मीटर से गलत और अधिक बिल मिलेगी। जबकि ऐसा कुछ नही है।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies