News

11/26/2025 3:50:55 PM

लहबोली बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में नवनिर्वाचित सभापति विभा चौधरी ने संभाला कार्यभार..


दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::

मंगलौर। नारसन ब्लॉक के लहबोली बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के कार्यालय में बुधवार को हवन पूजा के साथ नवनिर्वाचित चेयरमैन विभा चौधरी ने सभी निर्वाचित सदस्यों और क्षेत्र के मोजीज़ लोगों के साथ मिलकर अपना पदभार संभाला। कार्यक्रम में पहुंचे मौजजीज़ लोगों और समिति स्टाफ ने नवनिर्वाचित चेयरमैन और निर्वाचित सभी सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।


आपको बताते चलें कि लहबोली समिति चुनाव में सुसाडी गांव निवासी विभा चौधरी निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए थी। वही उपसभापति के पद पर शशि वर्मा निवासी शेरपुर को जिम्मेदारी मिली थी साढ़ौली निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील त्यागी ने लहबोली समिति पर पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विभा चौधरी प्रतिनिधि प्रधान विजयपाल और मांगेराम सिरोही और अन्य विजयी सदस्यों को फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी क्षेत्र वासियों के लिए यह बहुत खुशी का मौका है। उन्होंने कहा कि जितने भी हमारे डेलीगेट हैं सभापति और उपसभापति को जनता ने चुना है इसके लिए सभी क्षेत्र की जनता का आभार और धन्यवाद देकर मैं उम्मीद करता हूं कि यह संस्था आने वाले समय में जो भी दिक्कत रही हो उसको दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी। हमारे अध्यक्ष और डायरेक्टर मांगेराम सिरोही जो इस पूरी प्रक्रिया के सूत्रधार रहे हैं सबको साथ लेकर और कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे उन्होंने कहा कि इससे पहले किसानों के हितों में कार्य करने की भी बात कही।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies