News

मल्टी स्टोरी पार्किंग और इंडोर स्टेडियम ऐसी जगह बने जहां जनता को मिले लाभ-मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। तहसील प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग व तहसील आवास भूमि नियर बस स्टैंड रुड़की पर हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन ऑडिटोरियम व बैडमिंटन कोर्ट कम जिम को रोके जाने के सम्बंध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन भाजपा नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एड. नवीन कुमार जैन एवं पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक, रुड़की एडवोकैट्स एशोसिएशन के अधिवक्तागणों व महानगर के व्यापारी वर्ग के तत्वावधान में रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को एक सौपा ज्ञापन सौंपा। शहर नागरिकों व जनहित समस्याओं मुख्यतः पूर्व तीन वर्षों से अवैध प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग को उचित स्थल जनसुविधा जनहित शहर के जाम समाप्ति निर्माण कराए जाने व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा तहसील आवास नियर बस स्टैंड रुड़की पर निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट, ऑडिटोरियम को उचित स्थान पर बनवाएं जाने की मांग की गई हैं। ताकि उत्तराखंड सरकार के धन का गलत स्थान व गलत प्रोजेक्ट पर खर्च ना हो सरकारी धनकोष का प्रयोग शहर व शहरवासियों की जनहित योजनाओं पर खर्चा हो ताकि शहर में अनगिनत व्याप्त समस्याओं जैसे बाजारों में जाम, ई रिक्शा जोन, सार्वजनिक स्थलों पर अनधिकृत अतिक्रमण आदि जनसमस्याओं से शहरवासियों को मुक्ति मिल सके। इस मौके पर ब्यूरो उपाध्यक्ष एड. राजू वर्मा, उपाध्यक्ष सहजाद अल्वी, बार एशोसिएशन उपाध्यक्ष एड. सुनील कुमार गोयल, जोध सिंह पूर्व अध्यक्ष लक्सर बार, अशोक कुमार, भाजपा जिलासंयोजक परिवहन प्रकोष्ठ सुधीर शर्मा, अधिवक्ता सादिक, साहबान, अनूप चौहान, नरेश पुंडीर, रेवेन्यू बार अध्यक्ष ज्ञान सिंह, सचिन गोंड़वाल, संदीप यादव, पंकज जैन, नरेश कुमार नागियांन, राजेश वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies